कोटा : कोहराम मचा रही कोरोना की दूसरी लहर, मिले 773 नए संक्रमित, संशय में मौतों के आंकड़े

By: Ankur Sat, 15 May 2021 12:38:46

कोटा : कोहराम मचा रही कोरोना की दूसरी लहर, मिले 773 नए संक्रमित, संशय में मौतों के आंकड़े

कोटा जिले में कोरोना कोहराम मचा रहा हैं जिससे आए दिन नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। अबतक 52,154 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 43,583 मरीज रिकवर्ड हो चुके। रिकवरी दर पहले से बेहतर हुई है। रिकवरी दर 83% पहुंच गई है। जबकि 8,208 एक्टिव केस है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में 3,537 सैंपलिंग जांच में शुक्रवार को 773 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलेऔर 4 मरीजों की मौत हुई। जबकि कोविड अस्पताल में पॉजिटिव, नेगेटिव, सस्पेक्टेड 14 लोगों ने दम तोड़ा।

सख्त लॉक डाउन के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है, आज 21% संक्रमण की दर से कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आज 494 मरीज रिकवर्ड हुए हैं। कोविड अस्पताल में शुक्रवार कुल 560 मरीज भर्ती रहे। इनमें 204 पॉजिटिव व नेगेटिव व सस्पेकडेट 356 शामिल रहे। ऑक्सीजन पर 545 मरीजों में 47 मरीज NIV पर, 4 मरीज वेंटिलेटर पर रहे। जबकि आईसीयू में 126 मरीज भर्ती रहे।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।

ये भी पढ़े :

# पाली : सामने आया एक दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा, मिले 223 नए संक्रमित

# जोधपुर : दर्ज हुई महीने में सबसे कम संक्रमण दर, रोगियों से दोगुने डिस्चार्ज, 31 मौतें

# अलवर : फिर से हुआ काेराेना विस्फाेट, 1368 नए मामलों के साथ 22 ने गंवाई अपनी जान

# श्रीगंगानगर : 6142 तक पहुंच चुकी एक्टिव रोगियों की संख्या, 302 नए मरीज, 10 की गई जान

# नागौर : ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा कोरोना, कहर ने ली 3 की जान, मिले 475 नए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com